रामप्रस्था में बाहरी लागों की आवाजाही रोकने को खोदा गड्ढा

जेसीबी मंगवाकर पुलिस के सामने लोगों ने खुदवाया गड्ढा माई सिटी रिपोर्टर साहिबाबाद। रामप्रस्था के ए और बी ब्लॉक में बाहरी लोगों की आवाजाही रोकने के लिए बुधवार को जेसीबी से गड्ढा खोदककर बैरिकेडिंग कर दी गई। स्थानीय लोगों ने महाराजपुर की तरफ से लोगों के लगातार आने पर ऐतराज किया था। डायल-112 पर शिकायत के बाद वहां गड्ढा खोदकर पुलिस की डयूटी लगाई गई है। वहीं, बाहरी लोगों को रोकने के लिए स्थानीय लोग भी खड़े होकर नजर बनाए हुए हैं। स्थानीय निवासी ठाकुर संजय सिंह ने बताया कि रामप्रस्था के ए और बी ब्लॉक के पीछे रेलवे लाइन है। इसी रेलवे लाइन से थोड़ी दूर महाराजपुर गांव है। आरोप है कि लॉकडाउन लागू होने के बावजूद महाराजपुर से कुछ लोग रोजाना रामप्रस्था में बेवजह घूमते रहते हैं। कई बार उन्हें समझाया गया। दो दिन पहले कुछ लोगों के साथ स्थानीय लोगों की कहासुनी के बाद विवाद हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर मामला शांत करा दिया। स्थानीय लोगों ने रेलवे लाइन किनारे दीवार बनाने की मांग की थी। दावा है कि कालोनी में चोरी, लूट और छीना झपटी जैसी विभिन्न तरह की वारदातों को रोकने के लिए रेलवे प्रशासन की तरफ से दीवार बनाई गई थी। मगर शरारती तत्वों ने उसे तोड़कर अवैध रास्ता बना लिया था। बुधवार सुबह कालोनी के लोगों ने बाहरी लोगों को प्रयास किया तो विवाद हो गया। मौके पर पहुंची पीसीआर के कर्मियों ने लोगों को समझा कर वापस भेज दिया। इसके बाद वहां जेसीबी से खुदाई कराकर बैरिकेडिंग करा दी गई। फिलहाल पुलिस के साथ स्थानीय लोग भी खड़े होकर बाहरी लोगों पर नजर बनाए हुए हैं। --------------------- सुमित कुमार