जमातियों को क्वारेटीन सेंटर से डिस्चार्ज करने को लेकर विधायक ने सीएमओ पर बनाया दबाव

जमातियों को क्वारेटीन सेंटर से डिस्चार्ज करने को लेकर विधायक ने सीएमओ पर बनाया दबाव - चार जमातियों को नहीं हो पाया है पुलिस वेरीफिकेशन - 58 और लोगों को क्वारंटीन से जल्द मिलेगी छुट्टी माई सिटी रिपोर्टर  गाजियाबाद। सुंदरदीप क्वारेंटीन सेंटर में क्वारेंटीन किए गए जमातियों को डिस्चार्ज किए जाने की मांग को लेकर धौलाना विधायक असलम चौधरी द्वारा सीएमओ को धमकाने का मामला सामने आया है। सीएमओ डा. एनके गुप्ता ने बताया कि फोन पर विधायक ने सुंदरदीप से जमातियों को डिस्चार्ज किए जाने का दबाव बनाया गया। इस पर उन्हें बताया कि जो भी नियमानुसार होगा, वहीं किया जाएगा। सीएमओ ने बताया कि जिन  जमातियों को छोड़ने के लिए विधायक ने फोन किया था अभी तक उन लोगों का पुलिस वेरीफिकेशन नहीं हो पाया है। जैसे ही वेरीफिकेशन हो जाएगा उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने वाले या संदिग्ध आए 58 और लोगों को रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद उन्हें क्वारंटीन से जल्द ही छुट्टी मिल जाएगी। स्वास्थ्य विभाग की ओर से इनकी सूची तैयार कर पुलिस वेरीफिकेशन के लिए भेज दी गई है। संदिग्ध मरीजों को जिले के 10 अलग-अलग स्थानों पर बनाए गए क्वारंटीन में रखा गया है। इसमें 28 दिन पूरा करने व रिपोर्ट निगेटिव आने वाले 412 लोगों की लिस्ट तैयार की गई थी, जिसके बाद 359 लोगों को छोड़ दिया गया है। इसमें जमाती, उनके संपर्क में आने वाले व अन्य लोग शामिल है। जबकि इसमें शेष 53 लोग अन्य जिलों व राज्य से होने के चलते इन्हें नहीं छोड़ा गया। प्रशासन को इनकी सूचना देते हुए इन्हें छोडऩे की व्यवस्था कराने की मांग की गई है। क्वारंटीन नोडल प्रभारी विश्राम सिंह ने बताया कि जिनका क्वारंटीन समय पूरा हो चुका है, उनकी सूची तैयार की जा रही है। पुलिस वेरीफिकेशन के बाद उन्हें छोडा दिया जाएगा। वहीं विधायक असलम चौधरी का कहना है कि सीएमओ से बात हुई थी तो उन्होंने कहा कि वेरीफिकेशन के लिए लेटर भेज दिया गया है। वहीं पुलिस का कहती है कि जल्द ही रिपोर्ट भेज दूंगा। ऐसे में जमातियों एवं उनके परिजनों का क्वारेंटीन समय पूरा होने के बाद भी उन्हें क्वारेंटीन रखा गया है।  ----------------- आशुतोष यादव