अज्ञात वाहन की टक्कर से साइकिल सवार की मौत

सिहानी गेट थाना क्षेत्र में मेरठ रोड पर मंगलवार रात अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार को टक्कर मार दी। घटना के बाद आरोपी चालक ही घायल को अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। इसके बाद आरोपी चालक मृतक को अस्पताल के बाहर स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गया। एसएचओ सिहानी गेट गजेंद्र पाल सिंह ने बताया कि सेवा नगर नंदग्राम निवासी विक्रम जाटव (65) रात करीब 8:30 बजे सोम बाजार कट पटेल नगर के सामने मेरठ रोड पर साइकिल से सड़क पार कर रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों के मुताबिक टक्कर एक इनोवा कार द्वारा मारी गई थी। हादसे के बाद कार सवार लोग ही घायल को अस्पताल ले गए और मृत घोषित होने के बाद उसे स्टेशन पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस का कहना है कि टक्कर मारने वाले वाहन को ट्रेस कर उसके चालक को गिरफ्तार किया जाएगा।