मस्जिद में जमातियों के होने की खबर से कॉलोनी में दहशत

 एनआईटी-3 फ्रंटीयर कॉलोनी स्थित मस्जिद में निजामुद्दीन, दिल्ली से तीन जमातियों के आने की खबर से कॉलोनी के लोगों में भय और दहशत का माहौल है। लोगों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच की, लेकिन वहां ऐसा कुछ नहीं मिला। हालांकि स्थानीय लोगों का कहना है कि तीनों जमातियों को मस्जिद के लोगों ने कहीं छिपा रखा है।
निजामुद्दीन, दिल्ली में तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों के वापस लौटने के बाद से पुलिस प्रशासन उनकी तलाश कर उनकी स्वास्थ्य जांच करवा रहा है। बृहस्पतिवार को तीन नंबर चौकी पुलिस को सूचना मिली के फ्रंटीयर कॉलोनी में कुछ लोगों ने मस्जिद बना रखी है। हाल ही में उस मस्जिद में तीन लोग तब्लीगी जमात में शामिल होकर वापस लौटे हैं। सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची, मगर वहां जांच के दौरान कोई नहीं मिला। मस्जिद में रहने वाले लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां से जमात में लोग गए तो हैं, मगर अभी तक वापस नहीं आए हैं।
------
घर में रह रहे थे 38 लोग, क्वारंटीन किया
फरीदाबाद। एनआईटी-1ई ब्लॉक स्थित एक घर में समुदाय विशेष के लोगों के काफी संख्या में होने की सूचना मिली थी। सूचना के आधार पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तो पता चला कि मकान की पहली मंजिल पर 38 लोग रह रहे हैं। हालांकि सभी पिछले काफी समय से यहां रह रहे हैं। उनमें से किसी ने भी हाल ही में विदेश यात्रा नहीं की थी। इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग की टीक ने सभी को घर में ही क्वारंटीन कर दिया और 28 दिन तक घर से बाहर निकलने पर रोक लगा दी गई। ब्यूरो