दिल्ली जमात में शामिल हुए एक व्यक्ति की हो चुकी है मौत

निजामुद्दीन, दिल्ली स्थित जमात में शामिल हुए बल्लभगढ़ के एक व्यक्ति की विगत 25 मार्च को मौत हो गई थी। मृतक कोरोना वायरस से संक्रमित था या नहीं, स्वास्थ्य विभाग इसकी जांच में जुटा है। परिजनों की भी जांच की जा रही है। दिल्ली जमात में शामिल हुए अभी तक 10 लोगों की पहचान हुई है। विभाग ने उनके सैंपल लेकर उसे जांच के लिए दिल्ली स्थित लैब में भेजा है। वहां से रिपोर्ट होने के बाद ही उनके संक्रमित होने या नहीं होने की पुष्टि हो पाएगी।
निजामुद्दीन में तब्लीगी जमात में शामिल हुए लोगों की पहचान के लिए पुलिस प्रशासन जुटा हुआ है। इस दौरान प्रशासन को जानकारी मिली कि निजामुद्दीन में आयोजित हुई तब्लीगी जमात में बल्लभगढ़ से शामिल हुए एक व्यक्ति की विगत 25 मार्च को मौत हो गई थी, जिसके बाद परिजनों ने उन्हें सुपुर्द ए खाक कर दिया था। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग को पता चला तो वहां भी अफरातफरी मच गई। विभाग ने इसकी जांच में जुटा है कि कहीं मृतक कोरोना संक्रमित तो नहीं था। स्वास्थ्य विभाग उनके परिवार की भी जांच कर रहा है। वहीं शहर की विभिन्न मस्जिदों में ठहरे हुए जमातियों को अल्फला कॉलेज में आइसोलेशन में रखा है। स्वास्थ्य विभाग उन पर नजर रखे हुए हैं।